हमीरपुर: जिले के राठ नगर के मुहाल पठानपुरा में एक निजी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गलत दवा देने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित का कहना है कि मेडिकल संचालक ने बीमार पिता को गलत दवा दे दी, जिससे पिता की मौत हो गई. हालांकि, पीड़ित ने राठ कोतवाली में शिकायत कर तथाकथित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नगर के मुहाल पठानपुरा निवासी समीर पुत्र मुवीन ने बताया कि 22 अप्रैल को उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी. जिस पर पिता मुहल्ले के एक निजी मेडिकल पर चले गए. जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के भतीजे ने बीमार पिता का इलाज करने के नाम पर गलत बोतल (ड्रीप) लगा दी. जिससे पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. इस पर मेडिकल स्टोर संचालक ने परिजनों को बुलाकर पिता को घर ले जाने के लिए कह दिया. लेकिन, घर पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई.