उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एसएनसीयू वार्ड में तैनात नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव

यूपी के हमीरपुर में महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ़ नर्स के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं इसके बाद संपूर्ण महिला अस्पताल को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है.

etv bharat
एसएनसीयू वार्ड में तैनात नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 7:34 PM IST

हमीरपुर: जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ़ नर्स के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यह नर्स नवजात बच्चों की भी देखरेख करती थी. तत्काल महिला अस्पताल के अन्य सभी स्टाफ के लोगों की भी गुरुवार को कोरोना जांच की गई, जिनका सैंपल कानपुर भेजा गया है.

महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस पूनम सचान ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद नर्स को इलाज के लिए बांदा के एल-2 हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं संपूर्ण महिला अस्पताल को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है.

जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता है. यहां पर पैदा होने के बाद जिन बच्चों की हालत खराब होती है, उन्हें मशीन में रखकर एक महीने तक देखरेख की जाती है. इसी वार्ड में तैनात एक स्टाफ़ नर्स की बीते दिनों कोरोना जांच हुई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं सीएमओ आरके सचान ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ़ नर्स के संपर्क में आने वाले लोगों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टाफ़ नर्स के परिजनों की कोरोना के जांच के लिए सैंपल लिया गया है. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details