हमीरपुर:देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में सर्दी-जुकाम की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लॉकडाउन के दौरान सर्दी-जुकाम से पीड़ित दो सौ से ढाई सौ मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. आजकल जिला अस्पताल में सुबह से ही ऐसे मरीजों की कतार लग जाती है.
हमीरपुर: सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल में लगी भीड़
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हमीरपुर जिले में सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. सर्दी जुकाम से पीड़ित सैकड़ों मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं.
सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी
डॉक्टरों का मानना है कि, मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डाॅ. आरएस प्रजापति ने बताया कि, बुधवार को उन्होंने लगभग दो सौ मरीजों का इलाज किया. जिसमें अधिकांश मरीजों को सर्दी, जुकाम व पेट दर्द की शिकायत थी. इसके साथ ही कई लोगों को खांसी भी आ रही थी. जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के शक को लोगों के अंदर से खत्म किया जा सके.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों का आना बंद हो गया था. लेकिन अब तक हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिलने के कारण जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से कुछ रियायतें दी गयी हैं. जिसके बाद यहां के लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.