उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: होम क्वारंटाइन लोगों के घर पहुंचे नोडल अधिकारी, लिया जायजा - hamirpur

यूपी के हमीरपुर में शनिवार को नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह पहुंचे. उन्होंने होम क्वारंटाइन लोगों के घरों पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.

etv bharat
होम क्वारंटाइन लोगों का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

By

Published : May 30, 2020, 6:57 PM IST

हमीरपुर: गैर प्रांतों से लौटे लोगों के होम क्वारंटाइन की स्थिति जानने के लिए शनिवार को नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने होम क्वारंटाइन लोगों के घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने दूसरे राज्यों से लौटे लोगों से होम क्वारंटाइन का सख्ती के पालन करने की अपील की.

नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 8 में होम क्वारंटाइन लोगों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए. इस महामारी से हम सभी एकजुटता के साथ ही जीत सकते हैं.

उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके बाद नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह और एसडीएम सदर राजेश चौरसिया नगर पंचायत द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. किचन में उन्होंने मोटी रोटियां देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए खाने की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में गठित निगरानी समितियों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही एसडीएम सदर राजेश चौरसिया को निगरानी समितियों में स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details