उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: नोडल अधिकारी ने कोविड केयर सेंटर और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण - हमीरपुर में लॉकडाउन

यूपी के हमीरपुर जिले में शनिवार को नोडल अधिकारी ने कोविड केयर सेंटर और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हमीरपुर ताजा समाचार
नोडल अधिकारी ने परखी कोरोना से निपटने की तैयारियां

By

Published : May 9, 2020, 6:45 PM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शासन ने हर जिले मेंं नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. इसी के चलते शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी लोगों को मुहैया करायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे.

बता दें कि नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह ने सुमेरपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही छानी सीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

नोडल अधिकारी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
जिले के नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह ने सुमेरपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद नोडल अधिकारी ने श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नगर पंचायत द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम राजेश चौरसिया व सीएमओ आर के सचान मौजूद रहे.

254 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन
बता दें कि साथ ही गत एक सप्ताह में बाहर से आए 254 लोगों को जांच के बाद उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही 8 अप्रैल से अब तक 74 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. शुक्रवार देर रात बाहर से आए पांच लोगों को छावनी स्थित सीएचसी में क्वारंटाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ABOUT THE AUTHOR

...view details