हमीरपुर: जिले में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस की नींद हराम कर दी है. वायरल वीडियो में छह युवकों ने एक छात्रा को निर्वस्त्र कर उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. वायरल वीडियो हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है.
वायरल वीडियो दिन का है. यह वीडियो सिटी फॉरेस्ट इलाके का है. यहां छह युवक जिनके हाथों में बेल्ट और डंडे हैं वह निर्वस्त्र युवती को पीटने में लगे हैं. उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. वीडियो को देखने से लग रहा है कि यह गैंगरेप जैसा ही जघन्य अपराध है. हालांकि हमीरपुर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने गैंगरेप जैसी वारदात से इनकार किया है. उन्होंने तीन युवकों को हिरासत में लिए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः मथुरा में सामूहिक दुष्कर्म: तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज