हमीरपुर:जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने नवजात बच्चे को नाली में फेंककर चली गई. नवजात बच्चे को नाली में पड़ा देख कस्बे में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कस्बे के रहमानिया रोड के निकट हैदरगंज मोहल्ले में रविवार को दोपहर बाद एक नवजात बच्चे का शव नाली में पड़ा हुआ मिला. यह मामला आग की तरह कस्बे में फैल गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस नवजात की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या इस नवजात बच्चे को उसकी मां ने फेंका है या किसी और ने.