हमीरपुरः चित्रकूट धाम मंडल के नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने मंगलवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की. पहली बैठक में डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को महिला उत्पीड़न के मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बताया कि पुलिस का जनता के साथ सार्थक संवाद होना बेहद जरूरी है.
हमीरपुर: नवागत डीआईजी ने ली बैठक, एसपी की थपथपाई पीठ
हमीरपुर पुलिस लाइन में डीआईजी दीपक कुमार ने पहली बैठक की. डीआईजी नें महिला सुरक्षा पर चल रही मुहिम की सराहना की. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी 15 थानों के थानाध्यक्ष व क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे.
डीआईजी दीपक कुमार की बैठक
बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए शुरू की गई मुहिम की सराहना की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएंगे.
क्या है मामलाः
- डीआईजी दीपक कुमार ने हमीरपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की.
- उन्होंने महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस और जनता के साथ सार्थक संवाद पर जोर दिया.
- डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा जिले के थानों में शुरू की गई महिला हेल्प डेस्क की सराहना की.
- महिला हेल्प डेस्क बनाने से पुलिस आंगनबाड़ी एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर महिलाओं को जागरूक कर सकेगी.
- इतना ही नहीं इससे महिला उत्पीड़न के मामलों पर तत्काल कार्रवाई हो सकेगी.
- जनता के साथ संवाद कायम होने से अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है.