हमीरपुरःकिसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर झांसी-प्रयागराज खंड स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव ने मंगलवार को प्रहार किया. सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए एमएलसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मन की बात तो करते हैं लेकिन किसानों के मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है. भीषण ठंड के मौसम में किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी है.
पूंजीपतियों के लिए लाए गए नए कृषि कानून: मान सिंह यादव - हमीरपुर पहुंचे एमएलसी मान सिंह यादव
यूपी के हमीरपुर में मंगलवार को किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर सपा से झांसी-प्रयागराज खंड स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं.
किसानों के साथ षड्यंत्र हैं नए कृषि कानून
स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव ने कहा कि सरकार अपने करीबी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नए बिल लेकर आई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने इन्हीं करीबी पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है. लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार के इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले दिन से ही नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
किसानों का अहित नहीं होने देगी सपा
एमएलसी मान सिंह यादव ने कहा कि किसानों के हित के लिए समाजवादी पार्टी आखरी दम तक लड़ेगी. किसानों को सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के प्रति जागरूक करने के लिए सपा द्वारा किसान घेरा कार्यक्रम चलाया गया. एमएलसी ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता तब तक सपा का संघर्ष जारी रहेगा.