हमीरपुर:राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. घर के ऊपर से निकली बिजली की केबिल के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक किशोर की गर्दन व सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. मौके पर ही किशोर ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ ने सीएचसी पहुंचकर मृतक के परिजनाें से घटना की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक धमना गांव निवासी अशोक कुमार अनुरागी का करीब दो माह पूर्व उसके पड़ोसी मूलचंद्र प्रजापति के पुत्राें से घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था. उस दौरान दोनाें पक्षाें में समझौता भी हो गया था, लेकिन मूलचंद्र के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते बेटे विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे.