उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या - हमीरपुर समाचार

यूपी में प्रदेश सरकार अपराध को कम करने के लिए लाख कोशिशें कर रही हो, लेकिन अपराधी लगातार पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का है, जहां बीजेपी बूथ अध्यक्ष की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़.

By

Published : Aug 11, 2019, 1:34 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार भले ही अपराध को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अपराधी लगातार पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. ताजा मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का है.
  • भाजपा के बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.
  • बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: बंधक बनाकर 20 दिनों तक युवतियों से किया गैंगरेप

  • बीजेपी नेता की हत्या उस समय की गई, जब वह घर पर अकेले थे.
  • बीजेपी नेता की पत्नी मायके हत्या के समय मायके गई हुई थीं.
  • पुलिस हत्यारे और हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
  • घटना की सूचना पाकर सीओ सदर मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: आपसी विवाद में चली गोली, गंभीर रुप से युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details