हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जिला गांव में नवविवाहिता व उसकी एक वर्षीय पुत्री का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर मारपीट करने के बाद फांसी पर लटकाकर, हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि गृहकलह के बाद यह आत्महत्या करने का मामला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी अंकित तिवारी पुत्र रामअवतार तिवारी की 24 वर्षीय पत्नी शानू व उसकी एक वर्षीय पुत्री रश्मि का शव सोमवार को उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला. मामले में मृतका के ससुर का कहना है कि पूरा दिन अंकित (मृतका का पति) शराब पीकर झगड़ा करता रहता था. इसको लेकर बहू शानू नाराज रहती थी. इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर लिया.