हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव में महालक्ष्मी पर्व (Mahalaxmi festival in hamirpur) के मौके पर मां बेटी नहर में नहाने गई थी. इसी दौरान दोनों नहर में डूब (mother daughter drowned in canal) गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मां को बचा लिया. हालांकि बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस गोताखोरों की मदद से बेटी को ढूंढने में जुटी हुई है.
महालक्ष्मी पर्व पर नहर में नहाने में गई मां और बेटी डूबी
हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी पर्व (Mahalaxmi festival) के मौके पर नहर में नहाने गई मां बेटी डूब (Mother daughter drowned) गई. स्थानीय लोगों की मदद से मां को बचा लिया गया. लेकिन बेटी अभी लापता है.
बिरखेरा गांव निवासी बीरबल प्रजापति की पत्नी अमरवती अपनी बेटी सोनी (14) के साथ महालक्ष्मी पर्व पर नहर में नहाने गई थी. नहाते समय बेटी गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए उसकी मां अमरवती भी नहर में कूद गई. इस दौरान दोनों मां बेटी डूबने लगी. वहां मौजूद लोगों ने अमरावती को बचा लिया. वहीं लोगों ने सोनी को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता बेटी की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में तालाब में नहाने गई किशोरी की डूबकर मौत