हमीरपुर: सरीला के जरिया थाना क्षेत्र में बीते एक माह में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे माहौल में क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस की तरफ से अभी किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है. ऐसे में अब समाजसेवी संगठन सामने आए हैं. इसके चलते आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने जरिया थाना पहुंचकर चोरी के मामलों के खुलासे और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 27 फरवरी की रात को जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव मीरा देवी के घर चोरी हुई थी. चोरों ने रात में मीरा देवी के घर घुसकर झुमकी, मंगलसूत्र व अन्य आभूषण पर हाथ साफ कर दिए थे. इन चोरों को महिला ने पहचान लिया था. पुलिस से शिकायत और चोरों के नाम बताने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जरिया थाना क्षेत्र के ही मनकहरी गांव में कंधीलाल 12 मार्च शनिवार की रात घर सो रहा था. सुबह जब आंख खुली तो देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. तभी नजर संदूक पर गई तो ताला टूटा मिला और उसमें रखें रुपए और कमरबंद, झुमकी, पायल, मंगलसूत्र मनचली समेत सोने चांदी के जेवरात गायब मिले. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं 11 मार्च की रात को चोर खेड़ा शिलाजीत गांव से एक मजदूर की 3 बकरियां चोरी कर ले गए. उसी रात चंडौत गांव के मजदूर की भी 2 बकरियां चोरी कर हो गई.