हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बीते माह नाबालिग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. नाबालिग के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी युवक अपना मोबाइल छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगाती रही.
हमीरपुर: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़, एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज - molestation with minor girl in hamirpur
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काटती रही, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
कोतवाल मौदहा.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार.
क्या है पूरा मामला
- घटना जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र की है.
- 19 नवंबर की रात एक युवक के घर गांव का ही रहने वाला शंभू सोनकर घुस आया.
- शंभू युवक की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा.
- नाबालिग लड़की के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे.
- अपने आप को घिरता देखकर आरोपी युवक शंभू भाग गया.
- इस दौरान उसका मोबाइल घटनास्थल पर ही छूट गया.
- घटना के बाद से पीड़िता न्याय के लिए मौदहा कोतवाली के चक्कर लगाती रही.
- मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली.
- पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: प्रोफेसर फिरोज की नियुक्ति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी