हमीरपुर:जिले की मुस्कुरा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची घर की छत पर रात में सो रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले दबंग 35 वर्षीय युवक ने घर के पीछे देर रात छत पर चढ़कर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. जब बच्ची ने शोर मचाया तो परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला
- जिले के मुस्कुरा कस्बे में देर रात पड़ोस में रहने वाला शख्स शराब के नशे में घर की छत पर सो रही बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा.
- पीड़िता ने चाचा को आवाज दी तो आरोपी ने उसको और उसके चाचा को जान से मारने की धमकी देते हुए छत से कूद कर भागने की कोशिश करने लगा.
- परिवार और पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और 100 नंबर डायल कर पुलिस के हवाले कर दिया.
- एसपी कि दखल के बाद मुस्कुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है.