हमीरपुर: जिले में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ 14 साल के नाबालिग ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. मासूम पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. वहीं आरोपी नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुस्कुरा थाना क्षेत्र के गांव में पांच साल की मासूम के साथ मंगलवार देर रात पड़ोसी द्वारा टॉफी खिलाने के बहाने घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है.