हमीरपुर:जिले में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के वादे खोखले नजर आ रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर का है. कोचिंग पढ़ाकर आ रही लड़की के साथ रास्ते में शोहदे ने छेड़छाड़ की. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसने लड़की की पिटाई कर दी. इस दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मामला दर्जकर शोहदे की तलाश में जुट गई है.
पीड़ित लड़की रमेड़ी मोहल्ले में रहती है. घर की माली हालत ठीक न होने के कारण पीड़िता बच्चों को कोचिंग पढ़ाने का काम करती है. मंगलवार देर शाम जब वह कोचिंग पढ़ा कर घर वापस लौट रही थी, तभी रमेड़ी चौराहे के पास बाइक सवार युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदा उसे पीटना शुरू कर दिया. युवती के शोर मचाने पर शोहदा मौके से फरार हो गया.
- शोहदे ने कोचिंग पढ़ाकर लौट रही लड़की के साथ छेड़छाड़ की.
- छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की की पिटाई कर दी.
- लड़की के चिल्लाने पर शोहदा मौके से फरार हो गया.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर शोहदे की तलाश में जुट गई है.