हमीरपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश सरकार ने 16 जिलों को लाॅकडाउन करने का निर्देश जारी किया है. इसी के तहत सोमवार को जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
कोरोना से निपटने की तैयारियों की पड़ताल के लिए जिला अस्पताल में एक मॉक ड्रिल की गई, जिसमें एक स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना का मरीज बनाते हुए चिकित्सकों ने उसकी जांच पड़ताल की और उसका विधिवत सैंपल भी लिया.