उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन घोटाला: CBI के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा एमएलसी रमेश मिश्रा - हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुए अवैध खनन मामले को लेकर आज एमएलसी रमेश मिश्रा और उनके भाई दिनेश मिश्रा सीबीआई के सामने पहुंचे. बता दें कि सपा सरकार में अवैध खनन का खुलासा होने के बाद सीबीआई इसकी जांच कर रही है.

etv bharat
सीबीआई के सामने पहुंचे एमएलसी रमेश मिश्रा.

By

Published : Nov 27, 2019, 2:05 PM IST

हमीरपुर: सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन की जांच सीबीआई की टीम कर रही है. बुधवार को सपा एमएलसी रमेश मिश्रा अपने भाई दिनेश मिश्रा के साथ सीबीआई के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए मौदहा बांध रेस्ट हाउस स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे.

सीबीआई के सामने पहुंचे एमएलसी रमेश मिश्रा.

सपा सरकार में एमएलसी रमेश मिश्रा और उनके बड़े भाई दिनेश मिश्रा के साथ उनकी मां के नाम दर्जनों मोरंग पट्टे थे. सभी मोरंग पट्टों से सम्बंधित मामलों पर सीबीआई पूछताछ कर रही है. अवैध खनन मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को नोटिस जारी कर तलब किया था.

इसे भी पढ़ें-फाइलों में आग लगाने वाला प्लाटून कमांडर राजीव कुमार गिरफ्तार: डीजीपी

इससे पहले सीबीआई की टीम खनिज कार्यालय पहुंची, जहां अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव के पास पहुंची. इसके बाद सीबीआई की टीम जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी के यहां पहुंची और तत्कालीन जिलाधिकारी श्रीनिवासु लू के बारे में जानकारी ली. बता दें कि सीबीआई की टीम ने पुरानी फाइलें भी खंगालनी शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details