हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र (Jaria Police Station Area) के एक गांव में सत्रह वर्षीय किशोरी के साथ तमंचे के बल पर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
जरिया थाना क्षेत्र (Jaria Police Station Area) के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने गुरुवार के दिन पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि 12 दिसंबर की रात्रि 10 बजे के करीब गांव का ही राहुल राजपूत (22) ने उसकी बेटी को अपने घर पकड़ कर ले गया. इसके बाद तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.