हमीरपुर: महोबा से होकर जिले की सीमा के तीन गांवों में पहुंचे टिड्डी दल को कृषि विभाग, अग्निशमन और किसानों की एकजुटता के चलते नुकसान होने से पहले नष्ट कर दिया गया. लाखों की संख्या में डेरा जमाए टिड्डी दल पर अग्निशमन, कृषि विभाग और किसानों ने मिलकर दवा का छिड़काव किया. इससे होने वाला नुकसान बचा गया.
हमीरपुर: कृषि विभाग और किसानों की एकजुटता ने टिड्डी दल को किया नष्ट - हमीरपुर खबर
यूपी के हमीरपुर में सोमवार शाम को टिड्डी दल ने मौदहा क्षेत्र के लदार, पारा और हिमौली में अपना डेरा जमा लिया. वहीं कृषि विभाग, अग्निशमन और किसानों की एकजुटता के चलते नुकसान होने से पहले टिड्डी दल को नष्ट कर दिया गया. रसायन के छिड़काव से लाखों टिड्डियां मारी गई हैं.
हवा के रुख के साथ उड़ रहे टिड्डी दल ने सोमवार शाम मौदहा क्षेत्र के लदार, पारा और हिमौली में रात्रि विश्राम के लिए डेरा जमा लिया. जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग पहले से ही लगातार इस पर सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए था. जानकारी मिलते ही अग्निशमन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने किसानों की मदद से अभियान चलाकर लाखाें की संख्या में टिड्डियों को नष्ट कर दिया. जिला कृषि अधिकारी डॉ. सरस तिवारी ने बताया कि इस कार्य में सेंट्रल टीम की एक और अग्नि शमन विभाग की तीन मशीनाें से दवा का छिड़काव किया गया.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रसायन के छिड़काव से लाखों टिड्डियां मारी गईं, जबकि बचे हुए दल ने लदार से पूर्व दक्षिण दिशा की ओर रुख किया है. जो जल्द ही बांदा और महोबा पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के हमले से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को पहले ही इकट्ठा होकर टीन के डिब्बाें, थालियाें आदि को बजाते हुए शोर मचाने के लिए जागरूक किया था. टिड्डी दल के हमले के वक्त कृषि विभाग, अग्निशमन विभाग और किसानों ने एकजुटता दिखाई. इसके चलते लाखों टिड्डियों को मार गिराने के साथ ही शेष दल को भगाने में सफलता मिली है.