हमीरपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते पीएम मोदी ने समूचे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की है, जिससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहे और इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं जिले में भी दवा दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए खास पहल की है. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सुरक्षा घेरे बना रखे हैं. जिन घेरों पर खड़ा होने के बाद ही आमजन को सामान और दवा मिलती है, साथ ही उनके बीच दूरी भी बनी रहती है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहता है.
सोशल डिस्टेंसिंग की दवा दुकानदारों ने की पहल. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले के लगभग सभी मेडिकल स्टोरों के बाहर सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं. दवा विक्रेता रवि कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे को छूने से फैलता है. ऐसे में दवा दुकानदारों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है. जिसके चलते सभी दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिहाज से सुरक्षा घेरे बनाए हैं.
उन्होंने बताया कि इससे दवा की खरीद के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज एवं तीमारदार के बीच एक निश्चित दूरी बनी रहती है. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम हो जाता है. इसके साथ ही दुकान में आने वाले प्रत्येक दवा खरीददार के हाथ पहले सैनिटाइजर से साफ कराए जाते हैं. उसके बाद ही दवा दी जाती है.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: महाराष्ट्र से आये दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण की आशंका से मचा हड़कम्प
दवा खरीदार संजय सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए दुकानदारों द्वारा जो सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं वह बेहद कारगर हैं. इससे दवा की दुकान में आने वाले व्यक्तियों के बीच में निश्चित दूरी बनी रहेगी, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहेगा. बताते चलें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लाॅक डाउन की घोषणा की है. जिसके बाद से सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.