हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में प्रसूता को रास्ते में उतारने के मामले में जांच के बाद सीएमओ ने एंबुलेंस चालक और ईएमटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एंबुलेंस चालक और ईएमटी के गिरफ्तार होने पर उनके संघ में रोष फैल गया है. संघ ने न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए CMO हमीरपुर को उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, दो दिन पूर्व भौरा गांव निवासी उत्तम कुमार निषाद की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस लेने गई थी. एंबुलेंस को परिजन मौहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए कह रहे थे. लेकिन, प्रसूता की हालत को देखते हुए ईएमटी अजीत कुमार ने पंधरी एएनएम सेंटर में भर्ती कराने के लिए कहा. इसी बात पर प्रसूता के परिजनों से ईएमटी का विवाद हो गया और प्रसूता के ससुर ने चलती एंबुलेंस में गेट खोल दिया. इस पर चालक अभिषेक कुमार ने गाड़ी को रोक दिया था. गाड़ी रुकते ही परिजनों ने प्रसूता को गाड़ी से नीचे उतार लिया और निजी साधन से मौहर जाने की बात कहने लगे.
इसे भी पढ़े-बरेली में दिनदहाड़े मुनीम से डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार