हमीरपुर: दहेज नहीं मिला तो शादी से कर दिया इनकार - hamirpur news
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में दहेज को लेकर बारात न लाने का मामला सामने आया है. लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है.
![हमीरपुर: दहेज नहीं मिला तो शादी से कर दिया इनकार hamirpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:47:24:1594732644-up-ham-04-dowry-marriage-pkg-7203802-14072020182956-1407f-02494-302.jpg)
हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में दहेज न देने पर शादी तोड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दहेज न देने पर लड़के पक्ष ने शादी के महज कुछ ही दिन पहले लड़की पक्ष को बारात न लाने से मना करने की धमकी दे दी. लड़की पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया था. लड़की के पिता का कहना है कि शादी की पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके थे.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी मोहल्ला का है, जहां के निवासी रामदीन ने बताया कि उसकी बेटी अर्चना की शादी कानपुर के रानीघाट निवासी राजू पुत्र सुरेश निषाद के साथ 25 जून को तय हुई थी. शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों को बांटे जा चुके थे. घर में शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं. मंडप भी सज गया था और रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने को घर आ गए थे. पिता ने बताया कि ससुरालीजनों ने 50 हजार रुपये की मांग की और न देने पर बारात न लाने की धमकी दी.
यह सुनकर लड़की के पिता के होश उड़ गए. उसने शादी की मध्यस्ता कराने वाले से भी बात की, लेकिन दहेजलोभियों ने किसी की न सुनी और 25 जून यानि शादी वाले दिन बारात नहीं आई. लड़की के पिता का कहना है कि इतने दिनों तक यानि दो सप्ताह तक चली पंचायत के बाद अब जब न्याय मिला तो उन्होंने दहेजलोभियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.