हमीरपुर: मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ युवक ने तमंचा के बल पर दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म के दौरान आरोपी युवक ने वीडियो बना लिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे 2 लाख रुपये मांगे थे. रुपये न देने पर उसने उस वीडियो वायरल को वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता (24) ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गृहणी है. पति का किराने की दुकान है. 2 अगस्त 2022 को गुड्डन ठाकुर पुत्र अरुण सिंह नाम के युवक ने तमंचे की नोक पर जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं. गुड्डन ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था.