हमीरपुरःजिले के जरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को नाले के पास कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी नर कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कंकाल के पास कपड़े भी मिले हैं.
बता दें, कि बुधवार को खेतों पर गए चरवाहों को मनकहरी व पचखुरा गांव के मध्य स्थित नाले के पास नर कंकाल दिखाई दिया. कंकाल की खोपड़ी और अंग धड़ से अलग हैं. मांस और चपड़ी जंगली जानवर नौंचकर खा गए हैं, केवल हड्डी ही शेष बची हैं. मानव कंकाल मिलने से चरवाहों में हड़कंप मच गया. उन्होंने घटना की सूचना ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह को दी. प्रधान राजेन्द्र सिंह ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.