हमीरपुर:बीती आठ जुलाई को मौदहा क्षेत्र में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को एनकाउंटर में मार दिया गया था, जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है. इस मामले में नामित जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया है. उन्होंने एनकाउंटर को लेकर आम लोगों से साक्ष्य मांगे हैं. इस मामले में 15 दिन के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी है.
हमीरपुर: अमर दुबे एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू - हमीरपुर समाचार
यूपी के हमीरपुर जिले में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया था. दरअसल कानपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना में वह भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. अमर के एनकाउंटर के मामले में जिलाधिकारी हमीरपुर ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव को नामित कर 15 दिन में विस्तृत जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं. इस क्रम में अपर जिलाधिकारी ने आम जनों से इस संबंध में लिखित, मौखिक या अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है.
अपर जिला अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 13 से 17 जुलाई तक उनके कार्यालय में सुबह दस से शाम चार बजे के बीच उपस्थित होकर आम जन साक्ष्य दे सकते हैं, ताकि मामले की विस्तृत आख्या समय से जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि यह रुटीन जांच है, जो मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है.