हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी व पति में खूनी संघर्ष हो गया. इसके बाद महिला का पति व प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को लहूलुहान हालत में आनन-फानन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने महिला के पति व प्रेमी की हालत नाजुक देख उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें मुख्यालय रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी सरोज की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम रीवन निवासी परमात्मादीन गहबरा चौकी में घर बना कर रहता था. वह चाय, गुटका आदि की दुकान करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं. परमात्मादीन की चाय की दुकान पर ग्राम गहबरा निवासी संतोष यादव (42) पुत्र हीरालाल दूध देने आता था. इसी बीच संतोष यादव व परमात्मादीन की पत्नी आंखें चार हो जाने पर धीरे-धीरे दोनों में अवैध संबंध स्थापित हो गए. इसकी जानकारी होने पर परमात्मादीन ने इस बात का विरोध भी किया लेकिन संतोष व उसकी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.