हमीरपुरःसदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर दरिंदगी की गई थी. 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास मौजूद दुकानों पर बुलडोजर चलाया है. साथ ही युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने सभी दरिंदों को जेल भेज दिया है. हालांकि प्रेमी युगल का अभी तक कोई पता नहीं लगा है. वहीं, लोगों को प्रेमी युगल के साथ अनहोनी होने की आशंका है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि लोकलाज के चलते प्रेमी युगल सामने नहीं आ रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने रविवार को सिटी फॉरेस्ट में पहुंचकर लोगों से बातचीत की. स्थानीय निवासियों में ज्यादातर लोग कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि इस तरीके की वारदातें पहले भी होती रही हैं. एक दूधवाले ने बताया कि उन्होंने एक बार अपनी आंखों से देखा था, कि कुछ अराजक तत्वों ने सड़क पर जा रही एक महिला और छात्रा को इशारे करते हुए बुलाने की कोशिश की थी.