हमीरपुरः जिले के भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक प्रेमी युगल मालगाड़ी के सामने कूद गए. इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को मरणासन्न हालत में पुलिस ने सदर अस्पताल में भेजा है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
हमीरपुर: मालगाड़ी के सामने कूदे प्रेमी युगल, युवती की मौत - भरुआ सुमेरपुर
यूपी के हमीरपुर जिले में मंगलवार शाम प्रेमी युगल ट्रेन के सामने कूद गए. इस घटना में युवती की मौके पर मौत हो गई. वहीं युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है.
बांदा से कानपुर जा रही थी मालगाड़ी
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि बांदा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के सामने अज्ञात प्रेमी युगल कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. यह घटना भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास की है. इस घटना में युवती की ट्रेन से कट जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ट्रेन के इंजन से टकराकर मरणासन्न हो गया.
कानपुर किया गया रेफर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि अब तक प्रेमी युगल के बारे में कोई जानकारी नहीं हाे सकी है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, जिसके चलते दोनों आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए. युवती के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है.