हमीरपुर: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी विजय बहादुर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह परमार जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एयरफोर्स में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात थे. शुभम डेढ़ माह की छुट्टी के बाद 27 जुलाई को घर से ड्यूटी लौटे थे. शनिवार को उनकी गोली लगने से मौत हो गई. कानपुर से आई एयरफोर्स की टीम ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी और पिता को तिरंगा सौंपा.
जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ कानपुर का बेटा, पिता ने सेल्यूट कर दी विदाई - kanpur news
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में वायरलेस ऑपरेटर पद पर तैनात एयरफोर्स के जवान के शहीद होने पर कानपुर में उनके पिता ने अपने बेटे को नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान पिता ने जैसे ही बेटे को सेल्यूट किया तो सभी की आंखें नम हो गईं.
शहीद जवान शुभम के पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात उन्होंने पिता के साथ-साथ मां, बहन, छोटे भाई और पत्नी से बात की थी. आखिरी समय हुई बातों को परिजन बार-बार उन्हें याद कर रोते नजर आए. सोमवार को मुख्यालय स्थित श्मशान घाट में एयरफोर्स के शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वारंट ऑफिसर सुरेश चंद्र आर्य ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया. इसके साथ ही अन्य जवानों ने भी उन्हें सलामी दी. वहीं शहीद के पिता ने भी बेटे को सेल्यूट करते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी.