उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी, चार घंटे बाद बरामद - hamirpur news in hindi

हमीरपुर में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया. अपहर्ताओं ने बच्चे के पिता से फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगी. सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने चार घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

Etv bharat
हमीरपुर कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक के 5 वर्षीय पुत्र का दिनदहाड़े घर से अपहरण,50 लाख,की फिरौती की मांग

By

Published : May 30, 2022, 3:52 PM IST

हमीरपुरः जिले में दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट कर्मी के बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया. दो बाइक सवारों ने बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने बच्चे के पिता से फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए. करीब चार घंटे बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे के गले में चोटों के निशान हैं.

विवेक नगर मोहल्ला निवासी प्रभात तिवारी कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक हैं. सोमवार को दिन में 11:45 बजे उनके 5 वर्षीय पुत्र वैभव का घर से अपहरण कर लिया गया. उस वक्त प्रभात की पत्नी गीता घर पर थी. दरवाजे पर किसी के आवाज देने पर वैभव दरवाजा खोलने पहुंचा और इसके बाद गायब हो गया. दिनदहाड़े इस वारदात से हड़कंप मच गया. कोतवाल दुर्गविजय सिंह, सीओ सदर आरपी सिंह, एएसपी अनूप कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए. नवागंतुक एसपी शुभम पटेल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

हमीरपुर में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया.

घर के पास के स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें पता चला कि दो बाइक सवार बच्चे को पकड़कर ले जा रहे हैं. दोनों ने वैभव को बीच में दबाकर बैठा रखा था. अपहरण के कुछ देर बाद ही प्रभात तिवारी के फोन पर अपहरणकर्ताओं ने फोन करके 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. करीब चार घंटे बाद बच्चे को अपहर्ताओं से मुक्त करा लिया गया. बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया. उसके गले में चोटों के निशान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details