हमीरपुर : जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र में 12 वर्ष पहले हुए सामूहिक हत्या कांड के मामले में शनिवार को विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक सेकेंड सुनीता शर्मा ने 10 अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. इन अभियुक्तों में दो अभियुक्तों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. सजा के एलान के बाद पीड़ित परिवार के परिजनों ने 12 साल बाद राहत की सांस ली है.
दरअसल, लालपुरा थाना क्षेत्र के मोराकान्दर गांव में 26 फरवरी 2010 को एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. परिवार की महिला बैजलता, उसके 3 पुत्र अजय प्रताप, अभय प्रताप, गुड्डू सहित एक पुत्री की घर मे सोते समय गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई थी. वहीं, परिवार के मुखिया जगदीश सिंह का अपहरण कर बेतवा नदी किनारे ले जाकर गोली मार कर उसके चहरे को जला दिया गया था.