हमीरपुर :जिले के जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक शातिर इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के कट्टे के साथ ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैंसरीला (हमीरपुर)- जलालपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चंडौत तिराहे से गैंगेस्टर एक्ट व पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद में वारंटी, वांछित, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चंडौत तिराहे से पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. सीओ अखिलेश राजन ने बताया कि अनिल राजपूत निवासी बसरिया थाना जलालपुर शातिर अपराधी है. वह गैंगस्टर एक्ट का आरोपी भी है.