उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलालपुर पुलिस ने पंद्रह हजार का इनामी किया गिरफ्तार, जानें किस मामले में था आरोपी - जलालपुर पुलिस ने इनामी किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद में वारंटी, वांछित, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चंडौत तिराहे से पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

जलालपुर पुलिस ने पंद्रह हजार का इनामी किया गिरफ्तार
जलालपुर पुलिस ने पंद्रह हजार का इनामी किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2022, 10:23 PM IST

हमीरपुर :जिले के जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक शातिर इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के कट्टे के साथ ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैंसरीला (हमीरपुर)- जलालपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चंडौत तिराहे से गैंगेस्टर एक्ट व पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद में वारंटी, वांछित, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के चंडौत तिराहे से पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. सीओ अखिलेश राजन ने बताया कि अनिल राजपूत निवासी बसरिया थाना जलालपुर शातिर अपराधी है. वह गैंगस्टर एक्ट का आरोपी भी है.

यह भी पढ़ें :UP Election 2022: बसपा ने हमीरपुर की सदर विधानसभा सीट से रामफूल निषाद को बनाया प्रत्याशी

उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, कॉपीराइट व आबकारी अधिनियम सहित चार मामले दर्ज हैं. उस पर पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित किया था. आगे बताया कि उसे चंडौत तिराहे से देसी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जलालपुर विजय सिंह, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक मौर्य शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details