उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन - हमीरपुर समाचार

स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी अंतरा इंजेक्शन और छाया टैबलेट की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है. परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया कि यह नवीन गर्भनिरोधक साधन हैं, जो महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं.

etv bharat
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर निवादा.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:33 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के बाद से परिवार नियोजन कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अब स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है. इस संक्रमणकाल में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को नवीन गर्भनिरोधक इंजेक्शन और टैबलेट आसानी से उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राम अवतार ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन और छाया टैबलेट नवीन गर्भनिरोधक साधन हैं, जो महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं. अभी तक इनकी उपलब्धता सामुदायिक और कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक थी, लेकिन इन दोनों साधनों के प्रति महिलाओं के बढ़ते विश्वास को देखते हुए इसे अब ग्रामीण स्तर तक ले जाया जा रहा है.

जनपद के गांव स्तर पर स्थापित 42 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) में भी आसानी से अंतरा इंजेक्शन और छाया टैबलेट का वितरण कराया जाएगा ताकि महिलाएं अनचाहे गर्भधारण से बच सकें. डॉ. राम अवतार ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से जनपद में भी बड़ी संख्या में बाहर से मजदूरों और कामगारों की वापसी हुई है, जो काफी समय से घरों में रह रहे हैं.

ऐसे में जनसंख्या बढोतरी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. लिहाजा ग्रामीण स्तर पर भी परिवार नियोजन से जुडे़ साधनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा रही है. अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाइन 18001033044 में पंजीकरण हो जाएगा. जहां से समय-समय पर काउंसिलिंग होती रहेगी. इस टोल फ्री नंबर से महिलाएं बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक गुरुवार को सभी सीएचसी, पीएचसी और अब उपकेंद्रों व जिला महिला अस्पताल में अंतराल दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 1258 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन और 1483 ने छाया टैबलेट को अपनाया था. इसी तरह इस वर्ष अब तक 2114 महिलाएं अंतरा इंजेक्शन और 4771 ने छाया टैबलेट को ले चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details