उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को मारी गोली - अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल

हमीरपुर में अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर आरोपी ने गोली चला दी. जिसमें एक दारोगा घायल हो गया.

गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को मारी गोली
गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को मारी गोली

By

Published : May 14, 2023, 10:35 PM IST

हमीरपुर: जिले में रविवार को एक गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर अभियुक्त ने फायर कर दिया. इसमें एक दारोगा के हाथ में गोली लग गई. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल दारोगा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल दारोगा को कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.

गोली लगने से घायल दारोगा

पतारा चौकी में सुरेंद्र प्रसाद यादव ( 40 ) की तैनाती है. सुरेंद्र अपनी टीम के साथ रविवार की शाम थाना कुरारा पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा नाम के युवक की गिरफ्तारी करने पहुंचे थे. शंभू ने अवैध असलहा के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था. पुलिस की दबिश की खबर मिलने पर शंभू गांव से निकलकर खेतों में कहीं छिप गया. दारोगा सुरेंद्र प्रसाद यादव जब शंभू कुशवाहा की लोकेशन पता करके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शंभू ने टीम पर फायर झोंक दिया.

गोली लगने से घायल दारोगा

गोली दारोगा सुरेंद्र प्रसाद यादव के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी. गोली लगने से दारोगा लहूलुहान होकर गिर गए इससे अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.वहीं, आरोपी शंभू मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. फिलहाल, घायल दारोगा को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details