हमीरपुरः जिले में मंडल का त्रिवार्षिक अधिवेशन राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को सम्पन्न हुआ. जिसमें हमीरपुर के कामरेड सुनील यादव मंडल सचिव बने. इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख उत्तर दत्ता ने कहा कि संस्था सर्वोपरि है. हम सभी को साथ लेकर चलना है. ताकि संस्था एक नई ऊंचाई पर पहुंच सके. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी अधिकारियों के वास्तिक हकों का हनन नहीं होने दिया जाएगा.
इसके पूर्व मंडल सचिव कामरेड सुनील कुमार यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने अभिभाषण में आगंतुक मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इंडियन बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नाथ शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड मनीष जैन राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह, राज्य सचिव अंकुर मिश्रा मंडल अध्यक्ष कामरेड विनीत सिंह सहित आए सभी साथियों का स्वागत किया.
विशिष्ट वक्ता कॉमरेड राम नाथ शुक्ला ने कहा कि संगठन की शक्ति के लिए सभी को एकजुट रहना जरूरी है. वही कामरेड अंकुर मिश्रा और कुलदीप सिंह ने कहा कि बैंकों के निजीकरण को रोकने के लिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा और संगठन साथियों के हितों के रक्षा हेतु कृतसंकल्पित है.