हमीरपुर:देशभर में लहसुन और प्याज की बढ़ती कीमतों का असर धीरे-धीरे हमीरपुर में भी दिखाई देने लगा है. पैदावार कम होने के चलते यहां प्याज 80 से 100 रुपये किलो, वहीं लहसुन 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है. लहसुन-प्याज की बढ़ती कीमतें आमजन की जेब पर भारी पड़ रही हैं और घर की रसोई भी प्याज-लहसुन के बिना सूनी है. लहसुन-प्याज की ये बढ़ी कीमतें सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों पर भारी पड़ रही हैं. लहसुन-प्याज के सहारे अपने पेट की आग बुझाने वाला यह तबका अब नमक-रोटी खाने को मजबूर है.
100 रुपये में बिक रहा प्याज
रमेड़ी मोहल्ला निवासी रुखसाना बताती हैं कि 10 से 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 80 से 100 रुपये किलो में बिक रहा है. वहीं लहसुन भी 70 रुपये का 250 ग्राम मिल रहा है.
बढ़ी कीमतों से गड़बड़ा गया रसोई का बजट
रुखसाना ने बताया कि पहले जहां लहसुन-प्याज ज्यादा मात्रा में लिया जाता था, वहीं अब सिर्फ जरूरत के अनुसार ही खरीदती हैं. लहसुन-प्याज की कीमतें बढ़ने से उनके रसोई का बजट गड़बड़ा गया है.