उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काटा - man killed in hamirpur in doubt of illicit relation

जिले में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है. जहां पत्नी से पड़ोसी का अवैध संबंध होने के शक पर पति ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अवैध संबंध के शक में पड़ोसी की हत्या

By

Published : Jun 28, 2019, 7:53 AM IST

हमीरपुरः पत्नी से अवैध संबंधों के शक से व्यक्ति ने वृद्ध पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

अवैध संबंध के शक में पड़ोसी की हत्या.
क्या है पूरा मामलाः
  • मौदहा कोतवाली में 65 वर्षीय भगवानदीन अपनी बहन के घर में मौजूद था.
  • तभी गांव के ही सौखीलाल ने भगवानदीन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया.
  • सौखीलाल का आरोप था कि भगवानदीन के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं. वह भगवानदीन को मरा समझ मौके से भाग निकला.
  • भगवानदीन को परिजन गंभीर हालत में कस्बा स्थित सीएचसी लेकर गए, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
  • सदर अस्पताल ले जाते समय भगवानदीन की मौत हो गई.
  • घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है व आरोपी की तलाश की जा रही है.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details