हमीरपुर: तीन तलाक की पीड़िता पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही है. तलाक का दंश झेल रही इस महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. अब वह पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही है. इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के राठ कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ले की रहने वाली सलमा खातून का है.
- सलमा की शादी महोबा जिले के चरखारी कस्बे के रहने वाले इखलाक खान के साथ वर्ष 2011 में हुई थी.
- शुरू से ही इखलाक का बर्ताव सलमा के प्रति ठीक नहीं था.
- सलमा का कहना है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे.
- मांग पूरी न होने पर लगातार उसका उत्पीड़न करते रहे.
- वर्ष 2016 में इखलाक ने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़कर चला गया.
- सलमा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया.
- इस मामले की सुनवाई न्यायालय में जारी है.