हमीरपुर:राठ कोतवाली इलाके के धनौरी गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी (woman hanged in hamirpur) लगा ली. परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी की मौत से आहत होकर पति ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने पति को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, राठ कोतवाली के धनोरी गांव निवासी सोनू पासवान अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि गांव में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था. तड़के सभी परिजन गांव के खेरापति बाबा के स्थान पर चल रही रामलीला देखने के लिए गए थे. इसी बीच सोनू की पत्नी सोनम (25) ने कमरे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली. घर में मौजूद सास मीरा ने जब अपनी बहू को फांसी पर टंगा देखा, तो हैरान हो गई. परिजन महिला को आनन-फानन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.