उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बच्ची पर हाईटेंशन लाइन गिरी, मौत

हमीरपुर में बच्ची पर हाईटेंशन लाइन गिर गई. इससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घटना में महिला की करंट से चिपककर मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 9:58 PM IST

हमीरपुर: जिले के थाना बिवांर के मुटनी गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से 11 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर खासा आक्रोश है. वहीं, एक अन्य मामले में करंट से चिपककर महिला की मौत हो गई.

मुटनी गांव निवासी राजेंद्र की 11 वर्षीय पुत्री खुशी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी हुई थी. उसके ऊपर एचटी लाइन टूटकर गिर गई. इससे खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फोन से सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई.

बच्ची गांव के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी. घटना से कुछ देर पहले ही स्कूल से घर आई थी. इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पूरे गांव में जगह-जगह पर बिजली के तार झूल रहे हैं, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को लगातार की जाती रही है. अधिकारियों को उदासीनता के चलते यह घटना हुई. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बालिका की मौत की सूचना मिली है. जांच कराकर गांव में तार सही कराने का काम जल्द किया जाएगा.

पंखे के करंट से चिपककर बुजुर्ग की मौत
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरांव निवासी 65 वर्षीय विमला देवी पत्नी सत्तीदीन प्रजापति शुक्रवार की दोपहर अपने घर में पंखे का प्लग लगा रही थी. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं. गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल में लेकर भागे, जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद विमला देवी को मृत घोषित कर दिया. पति की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही जा रही है और उनके द्वारा लिखित रूप में भी दिया जा चुका है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर को बोर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details