हमीरपुर: जिले के थाना बिवांर के मुटनी गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से 11 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर खासा आक्रोश है. वहीं, एक अन्य मामले में करंट से चिपककर महिला की मौत हो गई.
मुटनी गांव निवासी राजेंद्र की 11 वर्षीय पुत्री खुशी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी हुई थी. उसके ऊपर एचटी लाइन टूटकर गिर गई. इससे खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फोन से सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई.
बच्ची गांव के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी. घटना से कुछ देर पहले ही स्कूल से घर आई थी. इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पूरे गांव में जगह-जगह पर बिजली के तार झूल रहे हैं, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को लगातार की जाती रही है. अधिकारियों को उदासीनता के चलते यह घटना हुई. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बालिका की मौत की सूचना मिली है. जांच कराकर गांव में तार सही कराने का काम जल्द किया जाएगा.