उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्ची को कुचला, मौत - हमीरपुर में बच्ची को ट्रक ने कुचला

हमीरपुर में एक बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कूचल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रक ने मासूम बच्ची को कुचला,
ट्रक ने मासूम बच्ची को कुचला,

By

Published : Jan 28, 2023, 9:33 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे में लखनऊ से शादी में शामिल होने आई मासूम बच्ची पर ट्रक चढ गया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हादसे के कारण लोगों में काफी आक्रोश है.

कोतवाली निरीक्षक तौसीफ अहमद के मुताबिक ग्राम नरायच निवासी अरशद जो काफी समय से लखनऊ में रह रहे थे. शनिवार को वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गांव आए थे. अरशद शादी में शामिल होने के बाद रविवार को अपने लखनऊ वापस जाने वाले थे. इसी दौरान उनकी 6 साल की बच्ची मदीहा सड़क के किनारे से जा रही थी. तभी कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. ट्रक ने बच्ची को कुचल कर भागने लगा तभी परिजनों सहित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतका अपने परिवार में इकलौती संतान थी. घर में हुई दर्दनाक घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. प्रभारी कोतवाली निरीक्षक तौसीफ अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. खन्ना पुलिस को सूचना दे दी गई थी, जिसके चलते खन्ना पुलिस ने ट्राला और चालक को कब्जे में ले लिया है. बाकी उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Road Accident In kannauj: पिकअप ने साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्र को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details