उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान सभा उपचुनाव: हरदीपक निषाद बने हमीरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी - up news today

आगामी विधान सभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. पार्टियां 13 विधान सभा सीटों के उपचुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन जुटी हैं. हर संभव जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टियों में जोर की आजमाइश जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने हमीरपुर विधान सभा से हरदीपक निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

हमीरपुर सीट से हरदीपक निषाद बने कांग्रेस उम्मीदवार.

By

Published : Sep 1, 2019, 11:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टियां प्रत्याशियों के चयन को लेकर गुणा भाग लगा रही हैं. सपा सहित अन्य पार्टियां कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी हैं. लिहाजा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से हरदीपक निषाद को कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुन: अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद पार्टी पहली बार विधानसभा के उपचुनाव में भाग्य आजमाने जा रही है.

हमीरपुर सीट से हरदीपक निषाद बने कांग्रेस उम्मीदवार.

हमीरपुर सीट से हरदीपक निषाद बने कांग्रेस उम्मीदवार

  • उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
  • सभी राजनीतिक दल विधानसभा उपचुनाव में सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं.
  • कांग्रेस पार्टी ने भी हमीरपुर उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
  • कांग्रेस पार्टी अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को लेकर चयन में जुटी हुई है.
  • पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही बची हुई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details