उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाह के अगले दिन महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पति अस्पताल में छोड़कर फरार - Husband absconding leaving wife in hospital

हमीरपुर में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी ने एक दिन पहले उससे निकाह कर लिया. निकाह के एक दिन बाद 29 सितंबर को युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया.

Etv Bharat
पति पत्नी को अस्पताल में छोड़कर फरार

By

Published : Oct 1, 2022, 2:22 PM IST

हमीरपुर : राठ कोतवाली कस्बे में एक युवती ने बुधवार को निकाह के एक दिन बाद ही एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के पैदा होते ही उसका पति हॉस्पिटल से रफूचक्कर हो गया. पति के भागने पर महिला ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी.

लव सेक्स और धोखे की यह कहानी हमीरपुर के राठ कोतवाली कस्बे की है. 13 सितंबर को इलाके की एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ एक साल तक शारीरिक शोषण करने की शिकायत दी थी. युवती आठ महीने के गर्भ से थी. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद प्रेमी निकाह के लिए तैयार हो गया. 28 सितंबर को दोनों की शादी हो गई. शादी के तुरंत बाद युवती की हालत बिगड़ गई. गुरुवार को उसे सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बीच उसका पति उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया.

इसे भी पढ़े-महिला की हत्या कर दो बच्चों को कर दिया अनाथ, पति की पहले ही हो चुकी थी मौत

युवती और बच्चे की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया. पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवती के पति से पूछताछ की गई. युवक ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही है. साथ ही बच्चे के उपचार में आने वाले खर्च को भी देना कबूल किया है. युवती से इस बारे में बात की गई. अब वह संतुष्ट है.

यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में बच्चे का हाल देख रोने लगीं कमिश्नर रोशन जैकब

ABOUT THE AUTHOR

...view details