हमीरपुर:जनपद के गोहांड ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय के एक सहायक अध्यापक 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर दिखाई देंगे. इस एपिसोड का प्रसारण 5-6 सितंबर की रात सोनी टीवी पर लाइव होगा. महानगरी मुंबई से लौटकर आए अध्यापक ने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का अनुभव गजब का रहा. अब शिक्षक के परिजन और साथी कार्यक्रम के प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं.
गोहांड ब्लाक के चंदवारी कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल से 9 मई तक 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में प्रवेश को लेकर प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जाता रहा है. उनकी शुरू से इस कार्यक्रम में जाने की रुचि थी इसलिए उन्होंने उस समय सभी प्रश्नों के उत्तर दिए थे. इसके बाद उनका चयन केबीसी के लिए हो गया था. इसके बाद उनसे ऑनलाइन प्रश्न भी पूछे गए जहां सही जवाब देने के बाद उन्हें चयनित कर 26 मई को ऑडीशन के लिए मुंबई बुलाया गया था. वहां भी सारी बाधाएं पार करने के बाद वह फास्ट फिंगर तक पहुंच गए. इसके बाद उन्हें एक गाने के बोल को क्रम से सबसे पहले लगाने के बदले उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.