हमीरपुर:सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है. एक ओर जहां नामांकन प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन जुटा हुआ है. चार लाख से अधिक मतदाता जिले के 476 बूथों पर मतदान करेंगे. हालांकि अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. सात तारीख को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.
अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. हालांकि नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बढ़े हुए मतदाताओं की पूरक सूची भी मतदाता सूची में जुड़ जाएगी, जिसके बाद मतदाताओं की कुल संख्या में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप ईवीएम मशीन की एफएलसी ( फर्स्ट लेवल चेकिंग) शुरू करा दी गई है. इसके अलावा सभी 476 बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा.