उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: 476 बूथों पर 23 को होगा मतदान, चार लाख मतदाता चुनेंगे विधायक - hamirpur news

यूपी के हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान होगा. जिसके लिए प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है. उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान होगा.

By

Published : Sep 2, 2019, 5:17 PM IST

हमीरपुर:सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है. एक ओर जहां नामांकन प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन जुटा हुआ है. चार लाख से अधिक मतदाता जिले के 476 बूथों पर मतदान करेंगे. हालांकि अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. सात तारीख को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान होगा.

अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. हालांकि नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बढ़े हुए मतदाताओं की पूरक सूची भी मतदाता सूची में जुड़ जाएगी, जिसके बाद मतदाताओं की कुल संख्या में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप ईवीएम मशीन की एफएलसी ( फर्स्ट लेवल चेकिंग) शुरू करा दी गई है. इसके अलावा सभी 476 बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा.

पढ़ें-हमीरपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल

मतदाताओं की परेशानियों को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 सुचारू रूप से काम कर रहा है, इसके अलावा सीविजिल ऐप से कर्मचारियों की मानीटरिंग की जा रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर प्रभारी बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं की सुविधा एवं मतदान केंद्र के रास्ते का निरीक्षण कर जहां-जहां समस्याएं हैं, उन्हें दूर कराने का काम कर रहे हैं.
विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details