उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर कोर्ट में फायरिंग के बाद हरकत में आई हमीरपुर पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण - कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की कोर्ट में आरोपियों पर हमले के बाद हमीरपुर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस ने कोर्ट परिसर का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.

etv bharat
हमीरपुर पुलिस

By

Published : Dec 18, 2019, 4:51 PM IST

हमीरपुर: बिजनौर के सीजेएम कोर्ट में अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद हमीरपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है. बुधवार को सीओ सदर अनुराग सिंह अपने लाव लश्कर के साथ जिला न्यायालय पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय के प्रवेश द्वार पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को न्यायालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सख्ती के साथ तलाशी लेने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने समूचे न्यायालय परिसर का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए.

हमीरपुर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश

  • बुधवार दोपहर सीओ सदर अनुराग सिंह न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • सीओ सदर ने न्यायालय के प्रवेश एवं निकास द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों को चेक किया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग के बाद हाईकोर्ट सख्त, अदालतों की सुरक्षा की मांगी जानकारी

  • न्यायालय के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी उन्होंने जांच की.
  • अनुराग सिंह ने न्यायालय परिसर में कुछ स्थानों पर टूटी बाउंड्री वॉल को लेकर नाराजगी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details