हमीरपुर: जिले की पुलिस ने कोरोना के चलते लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराते हुए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच हजार से ज्यादा वाहनों को चेक करने के साथ ही 22 बैरियर लगाकर जिले को पूरी तरह से सील कर दिया है.
इसी कारण जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते ही जिला अभी तक ग्रीन जोन बना हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से पुलिस द्वारा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 मार्च से मंगलवार रात तक लॉकडाउन तोड़ने के 58 मामलों में 292 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में 22 बैरियर लगाए गए हैं, जिनमें 21 अंतरजनपदीय हैं.
लॉकडाउन के दौरान कुल 5216 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 868 वाहनों का चालान किया गया और 84 वाहन सीज करने के साथ ही 1,71,900 रुपया जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस और प्रशासन की भारी चौकसी का ही नतीजा है कि जिले में कोई बाहरी संक्रमित व्यक्ति नहीं आ पाया और जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त बना हुआ है.